चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, चोरी की चार बड़ी घटनाओं को दिया अंजामchori

चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, चोरी की चार बड़ी घटनाओं को दिया अंजामchori

 


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस पूर्णतः विफल साबित हो रही है।कौआकोल में युवक को जिंदा जलाने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि चोरों ने  चोरी की चार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। 

चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था के दावों के बीच लगातार चोरियां हो रही हैं। चोर एक के बाद एक घर, दुकान में चोरी करके पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।

ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अषाढ़ी गांव का है, जहां बेखौफ चोरों ने अषाढ़ी गांव के उपेंद्र सिंह जो वर्तमान में बेगूसराय में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अज्ञात चोरों ने उनके घर का मेन गेट का कटर से ताला काटकर कमरे में रखे बक्शे से सोने-चांदी के गहने और नगदी की चोरी कर ली ।

वहीं, दूसरी चोरी की वारदात अषाढ़ी गांव के राहुल कुमार के घर हुई है, जहां अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रुपये और कपड़े, बर्तन, पंखा आदि अपने साथ लेकर बेखौफ होकर चलते बने। वहीं, तीसरी घटना अषाढ़ी गांव के अश्विनी कुमार के घर में स्थित किराना दुकान में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखे कीमती सामान और नगदी की चोरी कर ली।

पीड़ित गृहस्वामी को चोरी के बारे में पता चला, जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि जिले में चोरी की घटना बढ़ गई है। जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में 9 मई की देर रात चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया था। बेखौफ चोरों ने उस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जब घर के लोग घर में ही सो रहे थे। अज्ञात चोरों ने घर की छत के सहारे कमरे में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 

अज्ञात चोरों ने दोनों घरों से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार नगदी बेखौफ होकर लेकर चलते बने थे।

जिले में बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। जिले  में अचानक बढ़ी चोरी की वारदात से लोगों में दहशत है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की गति श्री कर ले रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post