नवादा के युवक का नालंदा में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पत्नी सहित बच्चे बूरी तरह से घायल

नवादा के युवक का नालंदा में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पत्नी सहित बच्चे बूरी तरह से घायल

- पत्नी और बच्चे को ससुराल से लेकर आ रहे थे अपने गांव हिसुआ


नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम


रहुई थाना क्षेत्र इलाके के बिहटा सरमेरा एनएच पर सोनसा मोड़ के पास हाईवा ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर में स्कॉर्पियो  सवार चालक की मौत हो गई । जबकि इस भीषण सड़क हादसा में तीन बच्चे और एक महिला जख्मी हो गए ।

 स्कॉर्पियो मालिक स्वयं गाड़ी चलाकर अपने ससुराल शेखपुरा का ग्वय गांव से पत्नी और बच्चों को लेकर घर नवादा जिले के बोगली लौट रहा था। विश्वास के नाम के प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी घटना का बारीकी से जानकारी लिया


मृतक की पहचान नवादा जिला के हिसुआ थाना इलाके के बोगली निवासी संतोष केवट के रूप में की गई हैं।  घायलों में मृतक की पत्नी सुषमा देवी, पुत्र अमन कुमार 2 साल और पुत्री संध्या कुमारी 4 साल और स्नेहा कुमारी ,8 साल शामिल है। स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां से सभी  को रेफर कर दिया गया। 

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो रहुई से बिंद की ओर जा रही थी।जबकि हाईवे ट्रक बिंद से रहुई की ओर आ रही थी। इसी दौरान सोनसा मोड़ के पास हाईवे ट्रक का अगला चक्का ब्लास्ट होने के कारण चालक अपना संतुलन खो दिया। स्कॉर्पियो से टकराने के बाद गड्ढे में पलट गया।

सूचना मिलते ही रहुई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को  कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दी है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है दोनों वाहनों को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post