समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ एसएन सिन्हा महाविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यशाला।

👉

समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ एसएन सिन्हा महाविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यशाला।

प्रतिनिधि विश्वास के नाम


वारिसलीगंज:

वारिसलीगंज स्थित एएन सिन्हा महाविद्यालय के सभागार भवन में बुधवार को नई शिक्षा नीति के तहत सिलेबस, शिक्षा एवं पैटर्न बिषय पर सात दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओ के अलावा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नई शिक्षा नीति से संबंधित बारीकियो की जानकारी दी गई।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डा दीपक कुमार के निर्देश पर आयोजित सात दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से नई शिक्षा नीति के सिलेबस, शिक्षा व पैटर्न आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य  ने कहा कि नई शिक्षा नीति में बदले हुए परिवेश को देखते हुए हर प्रकार के शिक्षा की व्यवस्था की गई है। जिसमें बच्चों के व्यक्तित्व विकास के साथ रोजगारपरक शिक्षा से जुड़ा कार्यक्रम भी शामिल है। नई शिक्षा नीति में सामान्य पढ़ाई, व्यक्तित्व विकास, शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के साथ रोजगारोन्मुखी शिक्षा आदि की व्यवस्था की गई है। शिक्षा को ग्रहणकर विद्यार्थी हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकते हैं। कार्यक्रम के समन्वयक डा विनोद कुमार तथा आइक्यूएसी समन्वयक डा अशोक कुमार की देखरेख में आयोजित कार्यशाला में डा नरेंद्र कुमार, डा श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, प्रो हरीनारायण चौधरी आदि ने नई शिक्षा नीति के तहत नामांकित विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी देते हुए महाविद्यालय में संचालित कक्षाओं में उपस्थित होकर पठन पाठन करने को कहा गया। कार्यक्रम में डा मनीष भारद्वाज, प्रो मनीष कुमार, प्रो अमित कुमार, डा आलोक कुमार, डा राजकुमार चौधरी, डा उमेश कुमार सिंह ने भी अपने संबोधन से विद्यार्थियों को अभिसिंचित किया। कार्यशाला में महाविद्यालय के शिक्षको के अलावे बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


कार्यशाला में कम रही विधार्थियो की उपस्थिति-

मगध विश्वविद्यालय में लंबे समय से बेपटरी हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने व विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने को ले नई शिक्षा नीति लागू की गई है। जिसके तहत एसएन सिन्हा महाविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में विद्यार्थियों का नामांकन पिछले वर्ष से ही लेना शुरू कर दिया है। लेकिन शिक्षकों की कमी व विद्यार्थियों की उदासीनता के कारण कक्षाओं का संचालन पूर्णता बंद है। विद्यार्थियों की उदासीनता या लापरवाही के वजह से महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम में सीबीसीएस के तहत नामांकित विधार्थियो में सिर्फ 60 फीसदी बच्चों की उपस्थित संभव हो सकी है। कार्यक्रम समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि सामान्य शाखा के लिपिक विपुल कुमार ने सभी विद्यार्थियों को सूचना दे दिया था। बावजूद कार्यक्रम में विधार्थियो की उपस्थिति कम रही। 

इस बाबत पूछे जाने पर महाविद्यालय के  प्राचार्य डा दीपक कुमार ने बताया कि नए सत्र से सभी कक्षाओ का संचालन होगा। कक्षाओं में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध कालेज प्रशासन कार्रवाई को बाध्य होगा। 



Post a Comment

Previous Post Next Post