दिव्यांगजनों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

👉

दिव्यांगजनों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली


नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम


दिव्यांगजन सशक्तिकरण के तत्वाधान में प्रखंड कार्यालय राजगीर के प्रांगण से सामान्य प्रेक्षक मौसमी चट्टराज चौधरी ने 29 नालंदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की उपस्थिति में स्वीप  गतिविधि के तहत 29 नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से दिव्यांगजन मतदाता रैली का आयोजन किया गया ।

 1 जून 2024 को ज्यादा से ज्यादा महिला /पुरुष/ युवा मतदाताओं का मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारों से मतदाता जागरूकता रैली प्रखंड कार्यालय राजगीर से बाजार होते हुए पुनः वापस प्रखंड कार्यालय राजगीर तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।


दिव्यांगजन मतदाता को मतदाता शपथ भी दिलाई गई , साथ ही स्काउट गाइड के द्वारा धुन बजाकर मतदाता को जागरूक किया गया ।


इस अवसर पर अभ्युदय शरण,बिहार राज्य पीडब्लूडी आईकॉन, डॉ आशुतोष कुमार मानव, जिला स्वीप आईकॉन, श्रीमती गायत्री कुमारी ,संयुक्त निदेशक ,सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, डॉक्टर सुदर्शन कुमार, जिला स्वीप आइकॉन नि:शक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीएम जीविका सहित अन्य मतदाता गण उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post