- 06 मोबाइल, 14 एटीएम कार्ड और 10 पासबुक बरामद
प्रतिनिधि विश्वास के नाम औरंगाबाद जिला पुलिस की टीम ने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी की गिरफ्तारी पटना शहर के विभिन्न जगहों से की गई है। गिरफ्तार बदमाशों में पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मोहल्ला निवासी अंशु कुमार पिता मदन विश्वकर्मा, इसी मोहल्ले के विक्की विश्वकर्मा पिता अवधेश विश्वकर्मा, खेमनीचक दुर्गा मंदिर पास के निवासी हरेराम कुमार पिता मुनारी महतो, कुम्हरार के चाणक्या नगर निवासी मनीष कुमार पिता सुनील कुमार, हाजीपुर जिले के मेदिनी मोहल्ला के राजेंद्र मोड़ निवासी राहुल कुमार पिता ज्ञानेश्वर सिंह शामिल हैं। मनीष और राहुल इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए हैं। अन्य बदमाश कंप्यूटर चलाने में माहिर हैं। गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए शुक्रवार को एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र के शहादत हुसैन ने धोखाधड़ी कर 15 लाख की ठगी कर लेने की प्राथमिकी साइबर थाना में 18 मई 2024 को कराया था। जालसाजों ने पोकलेन मशीन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी की थी। साइबर थाना में मामले की प्राथमिकी करने के बाद इस मामले का राजफाश करने के लिए साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी डा. अनु कुमारी के नेतृत्व में टंडवा थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम के द्वारा मामले की जांच के दौरान घटना में उपयोग किए गए मोबाइल नंबर और बैंक खाता की जांच में गिरफ्तार बदमाशों की संलिप्तता पाई गई। मोबाइल का टावर लोकेशन, राशि का ट्रांजेक्शन और जेम्स पोर्टल की जांच में बदमाशों की संलिप्तता पाए जाने के बाद सभी को पटना से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान इनके ठिकानों से छह मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड और 10 बैंक का पासबुक और नगदी 48,611 रुपये बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में साइबर अपराध के कई राज का पता चला है। इन सभी के द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर राशि की ठगी की जाती है। इनके गिरोह के द्वारा बिहार के अलावा चंडीगढ़, कोलकाता, झारखंड, पंजाब समेत अन्य राज्यों में घटना को अंजाम दिया गया है और सभी राज्यों में एनसीपीपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई है। बताया कि टीम में टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद, दारोगा अमित कुमार, सअनि घनश्याम दूबे और साइबर थाना पुलिस शामिल किए गए थे। प्रेस वार्ता में दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी डा. अनु कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी मौजूद रहे।
Post a Comment