सोते रह गये अधिकारी ? खनन माफिया ने बेच दी करोड़ों की बालू

👉

सोते रह गये अधिकारी ? खनन माफिया ने बेच दी करोड़ों की बालू

प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा:


जिले में खनन माफिया सक्रिय है।बगैर अनुमति और रॉयल्टी के ही नदियों की कोख को छलनी कर रहे हैं।सरकारी भूमि का खनन कर राज्य सरकार को राजस्व को चूना लगा रहे हैं।अवैध ढंग से बालू खनन कर ज्यादा रुपए कमाने का यह धंधा जिले में जोरों पर है। 

मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र का है। ईचुआ करणा पंचायत की ईचुआ गांव से सटे ढाढर नदी में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है।अवैध खनन करने वाले कितना बेखौफ है,इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि मनी रानी कंस्ट्रक्शन अपना परिसिमन छोड़ अवैध खनन कर रहा है।बालू माफिया नारदीगंज इचुआ गांव से सटे ढाढर नदी की टापू पर बना खेल मैदान और वन विभाग की जमीन पर भी खनन कर रहा है। यहां अवैध बालू खनन से 20 से 25 फिट गड्ढा हो गया है।इतना ही नहीं खनन माफिया ने वन विभाग की जमीन पर लगे सैकड़ों पेड़ों को काट दिया है। काटे गये पेड़ों में शीशम, नीम, बरगद, पीपल जैसे छायादार वृक्ष भी शामिल है।ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो उनके गुर्गे गोलीबारी करते हैं जिससे यहां के ग्रामीणों में दहशत है।ग्रामीणों की मानें तो बालू उठाव का टेंडर गया-नवादा सीमा पर स्थित परतापुर बालू घाट का है लेकिन यहां के खनन माफिया अपना परिसीमन छोड़ ईचुआ गांव में अवैध खनन कर रहे हैं।जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो वे लोग गोलीबारी करने लगे।ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पुलिस प्रशासन की मिलिभगत से अवैध खनन का खेल चल रहा है।नारदीगंज प्रखंड के इचुआ, कारू बीघा, भागो बीघा, सुल्तानपुर, नंदपुर और सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने ईचुआ गांव से सटे ढाढर नदी के टापू पर स्थित खेल मैदान में हुए अवैध खुदाई को पुनः भरने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post