तमंचे पर बार बालाओं का जलवा, पुलिस को चुनौती

👉

तमंचे पर बार बालाओं का जलवा, पुलिस को चुनौती

 


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में लोकसभा चुनाव को ले आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। बावजूद तमंचे पर डिस्को करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद  पुलिस नींद उड़ गयी है। 

वायरल वीडियो  जिले क़े नेमदारगंज थाना क्षेत्र के भनैल गांव का बताया गया है, जिसकी पुष्टि कम से कम हम नहीं करते हैं। ऐसा इसलिये कि मैं खुद वहां न तो मौजूद था, न ही कोई फोटो या विडियो बनाया। 

वैसे बताया जा रहा है कि जिले क़े नेमदारगंज थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह था, जहां ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। वहां बार बालाओं क़े साथ ठुमके लगाते हुए पुलिस और प्रसाशन क़ो धत्ता बताते हुए हथियार के बल पर डांस का यह सिलसिला रात भर चलता रहा। जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बार बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्को का वायरल वीडियो में दावा किया गया है, कि आरोपी भनैल गांव का रंजित कुमार उर्फ नटवर है। नटवर द्वारा देशी पिस्टल क़े साथ न सिर्फ डांस स्टेज पर चढ़कर हथियार लहराया गया, बल्कि खुलेआम फायरिंग भी की गयी । वायरल वीडियो क़े बाद लोग यही कह रहे हैं कि पुलिस प्रसाशन का अब भय नहीं रहा। लोग सरेआम हथियार लहराते रहे और प्रसाशन चैन की नींद सोती रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post