चोरी की ट्रैक्टर के साथ दो आप्राथमिक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की ट्रैक्टर के साथ दो आप्राथमिक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार


प्रतिनिधि विश्वास के नाम अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसकंडा गांव में ट्रैक्टर एवं डाला चोरी मामले को लेकर पुलिस ने अप्राथमिक आरोपित को गिरफ्तार किया है।अकबरपुर थाना कांड संख्या 158/24 दिनांक 3/5/24 धारा 379 भा द वी अंकित किया गया था। अनुसंधान अंतर्गत कांड में अप्राथमिक की आरोपित मनोज चौहान पिता कृष्णा चौहान ग्राम बीकू टोला भागलपुर थाना नारदीगंज ,नीतीश कुमार पिता भगवान दास चौहान ग्राम जीरावल बीघा थाना नारदीगंज रुप में पहचान की गई  है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि 

ओम प्रकाश निराला पिता नवनीत कुमार,बसकांडा थाना अकबरपुर जिला नवादा का निवासी ने दिनांक-24 अप्रैल 24 को अपना ट्रक्टर घर के सामने शाम-07 बजे लगाया जब  सुबह-25अप्रैल 24 को सुबह 04 बजे जगा तो देखा कि जिस स्थान पर ट्रक्टर लगाया था उस स्थान से ट्रक्टर डाला समेत गायब था।जिसका रजिस्ट्रेशन नं0- BR-27GA-4629 इंजन नम्बर- CJ1354/NND14632 चेचिस नम्बर-MBNAK48ACNTP46677 है।ट्रैक्टर और डाला को काफी काफी खोज बिन किया गया लेकिन नहीं मिलने के कारण 3 मई 24 को अकबरपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई। प्राथमिक की दर्ज होने के बाद एसआईटी गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान के कारण।  ट्रैक्टर और डाला बरामद करते हुए दोनों को पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस हिरासत में लेने के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया उसके बाद पुलिस हिरासत में दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस घटना के उद्वेदन के बाद पुलिस बड़ी उपलब्धि रूप में देख रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post