सदर अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

सदर अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा


डीएम के आदेश पर मौत के बाद पांच सदस्य मेडिकल टीम की गई गठन 


परिजनों में आक्रोश समय से पहले ही मरीज को तेज रफ्तार में चढ़ाई गई खून



प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा किया। जिसके बाद डॉक्टर और नर्स हंगामा देखकर अपने चैंबर से फरार हो गए। मृतक महिला की पहचान की पहचान तकिया पर मोहल्ला निवासी मो नेयाज की पत्नी मुसरत प्रवीण के रूप में किया गया है। मृतका के पति ने बताया कि आज सुबह में अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल आए थे, जहां डॉक्टर की लापरवाही के कारण जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। 1 साल पहले ही मेरी शादी हुई थी और पहला बच्चा का डिलीवरी करवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन लापरवाही के कारण मेरी पत्नी की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जो मेरी पत्नी को ब्लड चढ़ाया गया है वह एक घंटा के अंदर ही ब्लड चढ़ गया था जिसके कारण ही मेरी पत्नी थी मृत्यु हुई है। वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एसडी अरैय्यर ने बताया कि मेडिकल बोर्ड बैठाया गया है। जांच के आधार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बुधवार को मेडिकल टीम बैठेगी और इस पूरी मौत की जांच शुरू की जाएगी। उपाधीक्षक ने कहा कि मेडिकल टीम में मेरे अध्यक्षता के देखरेख में आयोजित की जाएगी। इस मेडिकल टीम में डॉक्टर प्रभाकर सिंह,डॉक्टर देवत्वत, डॉ दीपा किरण सभी लोग 11:00 बजे मेडिकल टीम में उपस्थित होंगे वहीं मृतक के परिजन भी इस मेडिकल टीम में शामिल होंगे। जिला पदाधिकारी के आदेश पर मेडिकल टीम की गठन की गई है। मेडिकल टीम गठन होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार आने का की पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले सौंप दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post