बाइक चोरी का आरोप लगा दो दोस्तों की बेरहमी से पिटाई

बाइक चोरी का आरोप लगा दो दोस्तों की बेरहमी से पिटाई


- सदर अस्पताल में दोनों का कराया गया इलाज

- नगर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव की है घटना

मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम : 

बाइक चोरी का आरोप लगाकर बंधक बनाकर दो दोस्ती की बेरहमी से पिटाई की गई। जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। मारपीट का आरोप गांव के ही तीन लोगों पर है। घायलों में पूर्णाडीह ग्रामीण उमेश सिंह का पुत्र गगन कुमार व शंभु सिंह का पुत्र अभय कुमार शामिल है। गगन के पिता ने नगर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 

घायल गगन ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम तकरीबन पांच घर से बाहर खेलने निकला था। तभी गांव का टेनी सिंह उसे बहला-फुसला कर नदी की तरफ ले गया और बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया। इसके बाद लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट करने वाले लोग चोरी गई बाइक के एवज में रुपये मांग रहे थे। इसी बीच दोस्त अभय उसे लेने के लिए पहुंचा तो उसे भी बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। वे लोग कुल 25 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। काफी आरजू-मिन्नत करने तथा अगले दिन सुबह में पैसा देने की बात कहने के बाद उन लोगों ने दोनों को छोड़ दिया। छोड़ने के दौरान मोबाइल रख लिया और कहा कि पैसा देने के बाद मोबाइल वापस कर दिया जाएगा। दोनों ने वहां से घर आकर परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। शरीर पर चोट के गहरे निशान देख परिजनों के होश उड़ गए। तत्काल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर, घायल गगन के पिता ने टेनी सिंह को आपराधिक प्रवृत्ति का युवक बताते हुए नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post