प्रतिनिधि, विश्वास के नाम :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री प्रशांत कुमार सीएच के आदेश के आलोक में सोमवार को डीआरडीए सभागार में ईटीपीबीएस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के क्रम में पाया गया कि रजौली के पंचायत तकनीकी सहायक राजदर्शी ईटीपीबीएस प्रशिक्षण में अभिरूचि नहीं ले रहे हैं। डीएम ने ईटीपीबीएस के संदर्भ में उनसे जानकारी प्राप्त की तो तकनीकी सहायक ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इसी प्रकार सिरदला के पंचायत तकनीकी सहायक राकेश कुमार का भी यह हाल रहा। ईटीपीबीएस के संदर्भ में उनसे जानकारी प्राप्त की गयी। उप विकास आयुक्त ने बताया कि पृच्छा के क्रम में गलत जवाब दिया गया। डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि पंचायत तकनीकी सहायक राजदर्शी द्वारा मतगणना एवं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के संदर्भ में आयोजित प्रशिक्षण में अभिरूचि नहीं ली जा रही है, जो उनके लापरवाही एवं शिथिलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने तकनीकी सहायक का आज की तिथि का मानदेय अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना से संबंधित सही प्रक्रिया की जानकारी नहीं रहने के कारण चुनाव का परिणाम प्रभावित हो सकता है, जो अनावश्यक विवाद एवं याचिकाओं का कारण बनता है। इससे स्पष्ट है कि दोनों प्रशिक्षण में अभिरूचि नहीं ले रहे हैं।
Post a Comment