नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के नेमदारगंज - गोविन्दपुर पथ पर लेदहा गांव के पास बाईक- स्कार्पियो की टक्कर में स्कार्पियो चालक की मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जप्त किया है। मोटरसाइकिल सवार फरार होने में सफल रहा। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में स्कार्पियो गहरे गड्ढे में पलट गया। जबतक बचाने के लिए स्थानीय लोग पहुंच पाते चालक की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान गोविन्दपुर का दिनेश उर्फ छोटू यादव के रूप में की गयी है। अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
Post a Comment