सावधान! ....तो आपका मोबाइल हो सकता है ब्लॉक,- 20 लाख कनेक्शनों का होगा वेरिफिकेशन, सरकार ने दिए निर्देश

👉

सावधान! ....तो आपका मोबाइल हो सकता है ब्लॉक,- 20 लाख कनेक्शनों का होगा वेरिफिकेशन, सरकार ने दिए निर्देश


नई दिल्ली,(ईएमएस)।
मोबाइल यूजरों को केंद्र सरकार से लग सकता है झटका क्योंकि सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को 28,200 मोबाइल हैंडसेटों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है साथ ही टेलीकॉम कंपनियों से इन हैंडसेट से जुड़े 20 लाख मोबाइल नंबरों को फिर से वेरिफाई करने के लिए भी कहा है।

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि साइबर क्राइम और वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े मोबाइल फोन के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए टेलीकॉम डिपार्डमेंट, गृह मंत्रालय और राज्यों की पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं। टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने कहा कि इन विभागों के एक साथ काम करने का मकसद साइबर क्राइम के जरिए धोखेबाजों के नेटवर्क पर रोक लगाना है जिससे कि लोगों को डिजिटल खतरों से बचाया जा सके।

गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि साइबर क्राइम में 28,200 मोबाइल हैंडसेट का गलत इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद ही केंद्र सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को 28,200 मोबाइल फोन को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। साथ ही इन हैंडसेट्स से जुड़े 20 लाख मोबाइल नंबरों का फिर से वेरिफिकेशन करने को भी कहा है। 

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि अगर इन फोन नंबरों का वेरिफिकेशन नहीं होता है तो उन कनेक्शन को काट दिया जाए। एक आधिकारिक बयान से पता चला है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 7 मई को वित्तीय घोटाले में इस्तेमाल किए फोन नंबर का कनेक्शन काट दिया था और उन नंबर से जुड़े 20 मोबाइल फोन को भी ब्लॉक कर दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post