नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया ।
मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उलटाय गांव की है। बताया जा रहा है कि घर का दरवाजा खोलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से जमकर लाठियां चली और रोड़ेबाजी हुआ। घटना में दोनों पक्षों से छह-छह लोग जख्मी हो गए।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज की जा सकेगी।
Post a Comment