बाइक चोर गिरोह पर रजौली पुलिस का बड़ी कार्यवाई,17 बाइक जप्त,एक गिरफ्तार

👉

बाइक चोर गिरोह पर रजौली पुलिस का बड़ी कार्यवाई,17 बाइक जप्त,एक गिरफ्तार



रजौली:
थानाक्षेत्र के विभिन्न गाँव मे बाइक चोरी की घटना  में लगातार घटित हो रही है।जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा ने रजौली थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर त्वरित कार्यवाई का निर्देश दिया जिसके बाद रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एक्शन मोड़ में कार्य करते हुए शुक्रवार की रात्रि को थानाक्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत और सिरोडाबर पंचायत के कई ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया।छापेमारी के दौरान रजौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।और उक्त कार्यवाई में 17 बाइक को जप्त कर थाने लाई गई है साथ ही चोरी के जप्त बाइक के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नवादा से प्राप्त निर्देश के आलोक में एसआईटी का गठन कर छापेमारी की गई है।जिसमे थानाक्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के झलकडीहा गाँव से 4 बाइक,बाराटांड़ से 4 बाइक,सिंदराही से 1 बाइक और बुढ़ियाशाख से 2 बाइक को जप्त किया गया है।वहीं थानाक्षेत्र के सिरोडाबर पंचायत के भौर गाँव के केनाल से 6 बाइक को भी जप्त किया गया है।साथ छापेमारी अभियान के दौरान झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के डोमचांच थानाक्षेत्र के जानपुर निवासी इरशाद मियाँ पिता जाहिर मियाँ को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार इरशाद मियाँ के निशानदेही पर छापेमारी की जायेगी।और बहुत जल्द ही बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post