अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगी डायल 112 की दोपहिया: -एसपी sp

👉

अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगी डायल 112 की दोपहिया: -एसपी sp

 


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) नगर में अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बिहार पुलिस के द्वारा पुलिस मुख्यालय पटना के सौजन्य से डायल 112 नंबर की आठ मोटरसाइकिल नवादा जिला को उपलब्ध कराया गया है । नगर की तंग गलियों में गश्ती एवं शहरी क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई,  बैंक चेकिंग जैसे कार्यों को पूरा करने के लिए 112 नंबर की आठ मोटरसाइकिल शनिवार की शाम से काम करना शुरू कर दिया है ।  

नगर थाना में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने हरि झंडी दिखाकर सभी बाइक को रवाना किया । उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र को 4 ज़ोन में बांटा गया है।  सभी जोनों में दो-दो मोटरसाइकिल उपलब्ध कराया गया है । इससे नवादा शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस की उपस्थिति और बेहतर ढंग से बनी रहेगी।  

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाएगा, वहां यह बाइक पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी और पीड़ित लोगों को सेवा उपलब्ध कराने का भी काम करेंगे ।  उन्होंने नगर के लोगों से अपील किया है कि किसी भी तरह की अपराध , दुर्घटना जैसे कोई भी घटनाओं के लिए डायल 112 से संपर्क कर पुलिस की मदद ले सकते हैं ।  

गौरतलब है कि इससे पूर्व नगर में डायल 112 की 8 फोर व्हीलर गाड़ियां शहर में लगातार गश्त करती रहती है।  तंग गलियों तक पहुंचने में फोर व्हीलर को परेशानी होती है, ऐसे क्षेत्रों में टू व्हीलर आसानी से पहुंच पाएगा । 

हूटर , जीपीएस सिस्टम के साथ-साथ कई सहायक उपकरण बाइक में उपलब्ध कराए गए हैं ।  ऑक्सीजन सिलेंडर, रस्सी, फर्स्ट एड बॉक्स बाइक में उपलब्ध रहेगी । बाइक पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ एक कांस्टेबल 8 घंटे का ड्यूटी इस बाइक पर करेंगे ।  

एसपी ने कहा कि जल्द ही और वाहन उपलब्ध होने की संभावना है।  ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे बाइक लोगों की मदद के लिए दिखेंगे.  विदेशी तर्ज पर नवादा पुलिस भी हूटर बजाते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचने का काम करेगी।  नगर थाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंस्पेक्टर अविनाश कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post