उत्पाद पुलिस को मिली बहुत बडी़ सफलता, विदेशी शराब के साथ पांच गिरफ्तार

👉

उत्पाद पुलिस को मिली बहुत बडी़ सफलता, विदेशी शराब के साथ पांच गिरफ्तार


नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) 

प्रथम चरण में लोकसभा नवादा का चुनाव 19 अप्रैल को होना है। चुनाव हो या फिर कोई त्योहार शराब का डिमांड बढ़ जाता है। शराब तस्करों तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है। वहीं शराब का भंडारण, परिवहन, बिक्री तथा निर्माण पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस और उत्पाद विभाग हर संभव प्रयास कर रही है। बावजूद शराब तस्कर किसी न किसी तरह से शराब का होम डिलेबरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

इसी कडी़ में शनिवार की देर शाम  उत्पाद पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हिसुआ-नारदीगंज रोड पर टीभीएस शो रूम के समीप एक बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी शम्भू पासवान के पुत्र अविनाश कुमार के पास से 750 एमएल का 12 बोतल, नारदीगंज थाना क्षेत्र के मसौढा़ ग्रामीण भगवान पासवान के पुत्र विनोद पासवान के पास से 750 एमएल का 14 बोतल, उसी गांव के अर्जुन पासवान के पुत्र पवन पासवान के पास से 750 एमएल का 12 बोतल , दानी पासवान के पुत्र  मनीष पासवान के पास से 12 बोतल तथा भागवत पासवान के पुत्र भागवत पासवान के पुत्र योगन्द्र पासवान के  पास से 9 बोतल कुल मात्रा  44.250 लीटर बरामद किया गया।

उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त शराब में सभी स्कॉच व्हिस्की, ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल स्टैग और जॉनी वॉकर रेड लेवल आदि शामिल है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों से  पूछताछ के दौरान बताया गया कि वे सभी शराब होम डिलीवरी के लिए लेकर जा रहे थे । उन्होने बताया कि उत्पाद टीम में शामिल एएसआई अर्चना सिन्हा के नेतृत्व में  गया से बिहार शरीफ जाने वाली दुर्गा शंकर बस, निबंधन संख्या- बीआर- 02पीबी/ 6911 की तलाशी लेने पर पांच शराब तस्कर जो बैग में शराब लेकर दिल्ली से गया ट्रेन से आए और फिर बस पकड़ कर होम डिलीवरी देने के लिए शराब का परिवहन करते पकड़े गए।

गिरफ्तार होम डिलीवरी बॉय  से  बरामद शराब की कुल मात्रा 44.250 लीटर करीब पाई गई।  पूछताछ में उनके द्वारा कई नाम का खुलासा किया गया है, जिसके विरुद्ध अनुसंधान किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि शराब पकडे़ गए  धंधेबाजों के बैग से बरामद हुई हे, इसलिए बस को मुक्त कर दिया गया। छापामारी टीम में एएसआई सविता कुमारी तथा एएसआई  राज किशोर  मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post