गायक से सांसद बनेंगे गुंजन सिंह, जारी किया घोषणा पत्र

👉

गायक से सांसद बनेंगे गुंजन सिंह, जारी किया घोषणा पत्र


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र भवनपुर गांव के

भोजपुरी गायक गुंजन सिंह अब सांसद बनने का ख्वाब देख रहे हैं। नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने समर्थकों के साथ धुंआधार प्रचार में जुटे हैं।

इस क्रम में गुंजन सिंह ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। नवादा की मुख्य समस्याओं को सामने लाते हुए कहा कि अगर हम सांसद बनते हैं तो नवादा की तस्वीर कुछ अलग दिखेगी। यह भी इशारा किया कि कई लोग जो यहां से सांसद बनकर गए क्या कुछ विकास हुआ यह सामने दिख रहा है।

निर्दलीय प्रत्याशी गुंजन सिंह ने कहा कि उनको एक बड़ा जन समर्थन मिल रहा है और वह काफी नीचे से ऊपर उठे हैं। ऐसे में आज जो युवाओं का उनका साथ मिल रहा है और तमाम लोगों का साथ मिल रहा है इससे उन्हें अंदर से आत्मबल मजबूत हुआ है। जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं वह प्रयास करेंगे कि जनता के बीच पूरी ताकत से जाएं। उन्होंने अपने घोषणापत्र में कई सारी बातें रखी है जिसमें मुख्य रूप से नवादा की सड़कें, नवादा में पार्क ,नवादा में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और तमाम समस्याओं को लेते हुए क्षेत्र में कैसे प्रखंड स्तर पर इसको आगे बढ़ाया जाए इसकी बातें की है। 

गौरतलब है कि नवादा में मुख्य समस्याओं के साथ जिस तरह से उन समस्याओं को उठाया है देखना होगा नवादा की जनता किस तरह से इसे लेती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post