स्पाइसजेट की लापरवाही, यात्री पहुंच गए बागडोगरा....सामान छूट गया दिल्ली में ही SPICE JET

👉

स्पाइसजेट की लापरवाही, यात्री पहुंच गए बागडोगरा....सामान छूट गया दिल्ली में ही SPICE JET


बागडोगरा (ईएमएस)।
स्पाइसजेट एयरलाइन के कई यात्रियों को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर तब असुविधा का सामना करना पड़ा जब उन्हें जानकारी मिली की, उनका सामान दिल्ली में ही छूट गया है।

स्पाइसजेट ने इस असुविधा के लिए खेद जताकर कहा कि दिल्ली में छूट गए यात्रियों के सामान को अगली उड़ानों से बागडोगरा लाया जाएगा। यह मामला तब सामने आया जब नोएडा निवासी एक यात्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

राजेश कुमार ने ‘एक्स’ पर लिखा, आज दिल्ली से बागडोगरा की उड़ान में हमारा सामान खो गया और गलत जगह रख दिया गया। कर्मचारियों के पास इसका कोई जवाब नहीं है।’’ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से यह उड़ान दोपहर 12.30 बजे बागडोगरा के लिए रवाना हुई थी।

स्पाइसजेट प्रवक्ता ने कहा, स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 8841 को परिचालन कारणों से भार-वहन संबंधी बंदिशों का सामना करना पड़ा, जिससे कुछ सामान को विमान से उतार दिया गया था। लेकिन इस सामान को बाद की उड़ानों के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post