शादी के बाद बहन को विदा कराने आए भाई को पीटकर किया अधमरा, बीच -बचाव करने पहुंचे दुल्हन के श्वसुर की हत्या

👉

शादी के बाद बहन को विदा कराने आए भाई को पीटकर किया अधमरा, बीच -बचाव करने पहुंचे दुल्हन के श्वसुर की हत्या


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले में शादी के बाद ससुराल से बहन को विदा कराने गए भाई को गांव के लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की सूचना के बाद जब दुल्हन के ससुर बीच बचाव कर मामले में समझौता कराने पहुंचे तो उनकी भी ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। शादी के बाद हुई इस हत्या के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। दुल्हन के ससुर की हत्या के मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया है। 

फिलहाल, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान स्वर्गीय रामेश्वर यादव के पुत्र 50 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव के रूप में की गई है।

मामला जिले की पकरीबरामा थाना क्षेत्र के देवी बीघा गांव में की बतायी गयी है।  

मृतक के पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को अलीगंज थाना क्षेत्र के इस्त्री गांव बारात गया था। बारात में खाना खाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के क्रम में कुछ लोगों के साथ मारपीट हुई थी। पूरे मामले में समझौता करा दिया गया था। 

बहन को विदा कराने के लिए उसके ससुराल गया हुआ था। इसी दौरान गांव के पांच लोगों ने मिलकर लड़की के भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही  दुल्हन के ससुर भी घटनास्थल पर पहुंचकर समझा बूझाकर कर मामला को शांत कर रहे थे । इसी दौरान गांव के लोगों ने अचानक उन पर टूट पड़े और मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान उनकी मौत हो गई। 

जख्मी युवक ने बताया कि पांच लोगों ने मिलकर उनकी हत्या कर दिया है। हत्या के बाद सभी पांचो लोग घटनास्थल से फरार हो गए । पकरीबरामा थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया

। 

पकरीबरामा एसटीपी महेश चौधरी ने बताया कि 20 अप्रैल को बाराती में भोजन को लेकर विवाद हुआ था और जब आज लड़की के भाई देवी बीघा पहुंचे तो मारपीट लड़की के भाई के साथ की जा रही थी। बीच बचाव करने पहुंचे दुल्हन के ससुर की मौत हो गई है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post