पथ दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत

👉

पथ दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत


नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल-रोह पथ पर कौआकोल थाना क्षेत्र के चोंगवा मोड़ के पास ट्रैक्टर के अचानक पलट जाने से चालक सह ट्रैक्टर मालिक जयराम यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक उक्त वाहन का मालिक भी था, जिसका उम्र लगभग 45 वर्ष बताया जाता है। घटना की सूचना बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जाता है कि जयराम यादव कौआकोल बाजार से ट्रैक्टर लेकर अपना घर भलुआही जा रहे थे। अचानक चोंगवा मोड़ के पास ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

घटना की सूचना के बाद मृतक के घर व गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी के अलावा दो पुत्र एवं दो पुत्रियों समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post