मरीज की मौत बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा

👉

मरीज की मौत बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा


-मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कर रही जांच

नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के मनोहर मेमोरियल हॉस्पिटल मंगलवार की शाम रेफर मरीज सिरदला थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी राजेंद्र मिस्त्री को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। 

हंगामा करते देख नर्सिंग होम संचालक के द्वारा डॉयल 112 को सूचना दी गई। सूचना बाद पहुंची डॉयल 112 की टीम ने मौके की नजाकत को देखते हुए रजौली थाने को सूचना दी, जिसके बाद रजौली पुलिस के एसआई अखिलेश्वर सिंह एवं गौतम कुमार मामले की जांच करने पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक रजौली पुलिस मामले की जांच कर रही थी। राजेंद्र मिस्त्री की मौत के बाद उसकी पत्नी और बेटों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक राजेंद्र मिस्त्री के बेटे ने बताया कि उसके पिताजी को अचानक सांस फूलने की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मनोहर मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां लगभग 15-20 मिनट तक उपचार करने के बाद मरीज की स्थिति गंभीर होने की बात कहकर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। मरीज को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

मृतक के बेटे ने बताया कि नर्सिंग होम के द्वारा उनके पिता के इलाज में लापरवाही बरती गई , जिससे उनकी जान चली गई । थाने को आवेदन दे न्याय की गुहार लगाएंगे।

इस बावत मनोहर मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक आलोक कुमार ने बताया कि मरीज को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। जिस समय नर्सिंग होम में आया था, उस समय उसका बदन काफी ठंडा था। मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ राकेश रौशन ने मरीज की जांच की। इलाज के दौरान मरीज को हार्ट अटैक होने की संभावना को देखते उसकी जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया साथ ही उसे डीपिन टैबलेट दी गई, लेकिन  मरीज की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे नर्सिंग होम से रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मरीज के परिजन पूर्व में भी उनके नर्सिंग होम में इलाज करा चुके हैं, लेकिन पहले उन्हें कोई शिकायत नहीं थी। इस बार मृतक के परिजन नर्सिंग होम पर आरोप लगा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post