फिर एक बार भाजपा सरकार-गगन

👉

फिर एक बार भाजपा सरकार-गगन



प्रखंड क्षेत्र के रजौली आगमन पर भाजपा नेता,अतिपिछड़ा,दलित,महादलित के नेता राज्य सभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी का रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन के नेतृत्व में करिगाँव स्थित टोल प्लाजा पर फूल-मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस क्रम में बहादुर पंचायत पहुंचकर स्थानीय आम-आवाम से जनसंपर्क कर मोदी सरकार के गरीब कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया। जनसंपर्क के दौरान रजौली मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता प्रमोद चंद्रवंशी के पार-बाध स्थित निजी आवास पर स्थानीय आम-आवाम के साथ भोजन पर परिचर्चा किया। इसी क्रम में हरदिया पंचायत के मुखिया पिंटू साव के निजी आवास पर पहुंचकर हरदिया के स्थानीय महादलित परिवार के साथ मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में किये गए गरीब कल्याण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, मुफ्त राशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में अवगत कराया। हरदिया पंचायत के पूर्व मुखिया भोला राजवंशी, शक्ति केन्द्र प्रभारी मुन्ना सिंह से मिलकर अपने पार्टी,संगठन को मजबूत सशक्त बनाने की दिशा में तत्परता के साथ कार्य करने का निवेदन किया। और आगामी 19 अप्रैल को हरदिया पंचायत से एक-एक वोट अपने एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के कमल निशान के क्रम संख्या-2 पर एक-एक वोट दिलवाने का निवेदन किया। साथ ही चितरकोली पंचायत के रतनपुर, गढ दिबौर पहुंचकर स्थानीय कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह, मानदेव तूरिया एवं स्थानीय लोगों से मिलकर अपने नवादा संसदीय क्षेत्र से फिर एक बार कमल खिलाकर नरेन्द्र मोदी को फिर से एक बार प्रधानमंत्री बनाने का निवेदन किया। इसी क्रम में रजौली बजरंगबली चौक स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं को एक-एक बूथ मजबूत करने का संकल्प दिलवाया। 


इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार,जिला कार्यसमिति सदस्य रंजन कुमार बब्लू,हरदिया पंचायत मुखिया पिंटू साव,मंडल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, महामंत्री संतोष कुमार वर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार, बह्रदेव सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भोला राजवंशी,आकाश कुमार, मुन्ना चंद्रवंशी,पप्पू कुमार,शंकर कुमार दर्जनों भाजपा परिवारजन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post