अनियंत्रित बस के पलटने से दर्जनों यात्री जख्मी, टला बड़ा हादसा

👉

अनियंत्रित बस के पलटने से दर्जनों यात्री जख्मी, टला बड़ा हादसा


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले के हिसुआ- नरहट पथ पर झिकरुआ सूर्य मंदिर के सामने अनियंत्रित बस के पलटने से बस पर सवार दर्जनों यात्री जख्मी हो गये। जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। 

अनियंत्रित बस कोलकाता से हिसुआ आ रही थी। हिसुआ पहुंची  बस पर बैठे सवारी को हिसुआ बस स्टैंड में उतार कर बस नरहट की ओर जा रही थी तभी बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और नरहट थाना क्षेत्र के झिकरुआ गांव स्थित सूर्य मंदिर से समीप सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई ।

इस क्रम में चालक समेत दर्जनों यात्री जख्मी हो गये। सूचना के आलोक में पहुंची नरहट पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post