नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में भाजपा
हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह के आवास सांसद सह एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर पहुंच सहयोग का आशिर्वाद मांगा। आवास पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने आगामी लोकसभा चुनाव एवं अन्य समसामयिक मुद्दों पर पूर्व विधायक से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने नरेन्द्र भाई मोदी को फिर से सत्ता में वापसी के लिए उनकी जीत सुनिश्चित करने की मांग की।
पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृत संकल्पित है। उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने समर्थकों के साथ जी जान लगा देंगे।
मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह, विरेन्द्र सिंह समेत भाजपा के कइ कार्यकर्ता मौजूद थे। मुलाकात के बाद समर्थकों के साथ नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं से सम्पर्क करने रवाना हो गये।
Post a Comment