मुंबई (ईएमएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता प्रफुल्ल पटेल ने दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उनका कहना है कि पवार भी भतीजे अजित पवार के साथ आने के लिए आधे तैयार थे। हालांकि, प्रफुल्ल के दावों को शरद कैंप ने बेकार की बात करार दिया है। पटेल राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के गुट में शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पटेल ने कहा, 2 जुलाई 2023 को अजित पवार और हमारे मंत्रियों ने महाराष्ट्र सरकार में शपथ ली थी। 15 और 16 जुलाई को हम मुंबई में शरद पवार से मिले थे। हम सभी ने उनका आशीर्वाद लेकर साथ आने का अनुरोध किया। हम सभी लोगों ने कहा था कि हमें आपके नेतृत्व में काम करना है। उन्होंने बताया, बाद में अजित और शरद पवार की मुलाकात पुणे में हुई। मुझे लगता है कि पवार साहब (भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की गठबंधन सरकार में) शामिल होने के लिए 50 फीसदी तैयार थे।
बीते साल 2 जुलाई को एनसीपी में फूट हो गई थी। तब अजित सहित 8 मंत्री महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे। बाद में एनसीपी में फूट की बात चुनाव चिह्न तक भी आई। फरवरी में भारत निर्वाचन आयोग यानी ईसीआई का फैसला आया और अजित गुट को असली एनसीपी करार दे दिया गया। वहीं, सीनियर पवार की पार्टी को एनसीपी-शरदचंद्र पवार का नाम मिला।
वहीं शरद गुट के प्रवक्ता क्लाइड क्रिस्टो का कहना है, ये बयान बेकार है और इसका कोई मतलब नहीं है। इस बयान में कोई भी सच्चाई नहीं है। ये सभी बयान सिर्फ अपनी कीमत बढ़ाने के लिए दिए जा रहे हैं, क्योंकि भाजपा अजित समूह के साथ इसतरह का बर्ताव कर रही है, जैसे वे कुछ नहीं हैं।
Post a Comment