सिहुली गांव में 24 घंटे का अखंड कीर्तन हुआ शुरू

👉

सिहुली गांव में 24 घंटे का अखंड कीर्तन हुआ शुरू


बिहारशरीफ (नालंदा)
रहुई प्रखंड क्षेत्र के पैठना पंचायत के सिहुली गांव में चैत रामनवमी के अवसर पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। कार्यकर्ता कौशल यादव ने बताया कि समस्त ग्रामीण के सहयोग से गांव के सुख समृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष देवी स्थान मंदिर परिसर में अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाता है। वहीं इस बार भी बुधवार से 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हो गया। अखंड कीर्तन को लेकर देवी स्थान मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सजा दिया गया है। गांव में 24 घंटे तक धुआ पुन रूप से बंद रहेगा। हरे राम हरे कृष्ण के जाप से क्षेत्र में भक्ति मय का माहौल बना हुआ है। ब्राह्मण शास्त्री जी ने बताया कि गांव में अखंड कीर्तन करने से गांव की वातावरण शुद्ध होता है। जिस स्थान पर अखंड कीर्तन होता है वह भूमि शुद्ध हो जाता है। अखंड कीर्तन में गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तन मन से लगे हुए हैं। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास कुमार, सुनील कुमार, गोपाल यादव, कौशल यादव,राजबल्लम यादव,योगेंद्र यादव,रामप्रसाद राम, राज चौधरी, जनार्दन कुमार, नारायण चंद्रवंशी,राम ऊनगारी दास, शिवनाथ, बबलू,रवि,कपिल समेत समस्त ग्रामीण का भरपूर सहयोग है।

Post a Comment

Previous Post Next Post