नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार
हरनौत प्रखंड क्षेत्र के सरथा पंचायत के पासवान नगर गांव में 24 घंटे का अखंड कीर्तन को लेकर 201 महिला श्रद्धालुओं को द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया। आयोजन करता ने बताया कि समस्त ग्रामीण के सहयोग से पासवान नगर गांव में स्थित चुहर बाबा मंदिर परिसर में गुरुवार से 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। अखंड कीर्तन के पूर्व गुरुवार की सुबह में 201 महिला श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाला गया। कलश शोभा यात्रा कल्याण बीघा स्थित छठी घाट पर से कलश में जल भरने के बाद पैदल मार्ग होते हुए चैनपुर एवं नीमकोल गांव होते हुए पुनः पासवान नगर स्थित चूहर बाबा मंदिर परिसर पहुंचा जहां कलश को स्थापित कर ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद अखंड कीर्तन की शुरुआत की गई। अखंड कीर्तन को लेकर अगले 24 घंटे तक पासवान नगर गांव में धुआं पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजा दिया गया है। हरे राम हरे कृष्ण के जाप से भक्ति मय का माहौल बना हुआ है।कायक्रम को सफल बनाने में टुनटुन पासवान, धरम वीर पासवान ,मनोज पासवान,शंकर पासवान,वीरेंद्र कुमार ,राजेश पासवान, मुकेश कुमार, पंपू ताती के अलावा समस्त ग्रामीण का भरपूर सहयोग है।
Post a Comment