नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए 17 अप्रैल यानी बुधवार की शाम 5 बजे प्रचार का कार्य थम जाएगा । प्रत्याशियों द्वारा वाहनों से किए जाने वाले प्रचार -प्रसार कार्य पर विराम लग जाएगा ।
19 अप्रैल को नवादा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है । मतदान कार्य को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान केंद्रों पर कर्मियों को भेजने की सारी व्यवस्था कर ली गई है।
ईवीएम मशीन के साथ मतदान कर्मियों को 17 व 18 अप्रैल से रवाना किया जाएगा । प्रचार कार्य की समाप्ति के उपरांत प्रत्याशी मतदान केंद्रों तक मतदाताओं को ले जाने के लिए अपनी ओर से हर संभव व्यवस्था करने में जुट गए हैं । कई प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को पर्ची पहुंचने का कार्य किया जा रहा है, तो कोई उन्हें गंतव्य स्थल तक पहुंचने में मदद करने का भी कार्य करेंगे । नवादा लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान का कार्य किया जाना है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाम 04 बजे तक होगा मतदान :- नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम 4 बजे तक ही मतदान का कार्य होगा जबकि अन्य क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक मतदान का कार्य किया जाएगा । मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसको लेकर सभी जगह पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
जिला प्रशास द्वारा कई सेक्टरों में मजिस्ट्रेट, पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रत्याशियों के द्वारा अपने-अपने स्तर से अब डोर टू डोर मतदाताओं को रिझाने का काम किया जाएगा।
नाम वापसी के बाद शुरू हुए मतदान के लिए प्रचार कार्य 17 अप्रैल शाम 5 बजे पूरी तरह थम जाएगा ।
Post a Comment