विप्र।संवाददाता
रजौली (नवाद) थाना क्षेत्र के तिलैया गांव में 42 डिसमिल जमीन पर 13 लोगों द्वारा जबरन कब्जे को लेकर रामवृक्ष दास के द्वारा थाना को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।पीड़ित ने कहा कि तिलैया के स्व कारू दास के पुत्र सुरेश दास,जगदीश दास,वासुदेव दास,गांगो दास व नरेश दास,स्व लखन दास के पुत्र दिनेश दास,स्व लाक्षो दास के पुत्र गणेश दास,स्व रेवत दास के पुत्र वासो दास,वासो दास की पत्नी पार्वती देवी,काली दास की पत्नी सारो देवी,सुरेश दास की पत्नी फुलवा देवी,राजेन्द्र दास की पत्नी सरस्वती देवी एवं ईश्वरी दास के पुत्र सुभाष दास द्वारा थाना संख्या 132 के विभिन्न प्लॉटों में रहे कुल 42 डिसमिल जमीन पर हरवे हथियार के साथ पहुंच जबरन कब्जा किया जा रहा है।पीड़ित ने यह भी कहा कि उक्त भूमि विवाद को लेकर रजौली एसडीएम द्वारा वाद संख्या 23/2023 में धारा 144 के बाद धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई।साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि उक्त खेत में कोई फसल आदि नहीं काटेगा।किन्तु विपक्षियों द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा करने को आतुर है।विरोध किये जाने पर खून खराबा एवं अप्रिय घटना को अंजाम देने की धमकी आदि भी दिया जा रहा है।पीड़ित ने कहा कि उक्त मामले को लेकर थाना परिसर में शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में लाया गया था।जहां अंचलाधिकारी ने द्वितीय पक्ष को नोटिस भी किया था।पीड़ित ने कहा कि थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने एवं न्यायपूर्ण कार्रवाई करने की मांग की है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस मामले की जांच कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Post a Comment