विप्र,नवादा : बिहार के नवादा से आरजेडी क़े बागी उम्मीदवार व पूर्वमंत्री राजबल्लभ प्रसाद क़े भाई विनोद यादव ने गुरुवार क़ो नवादा समाहरणालय में निर्दलीय प्रत्याशी क़े रूप में नामांकन कराया है . उनके साथ जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी एवं उपाध्यक्षा निशा चौधरी समाहरणालय पहुंचे .समाहरणालय गेट क़े बाहर उनके साथ निर्दलीय एमएलसी अशोक यादव ,रजौली विधायक प्रकाशवीर क़े साथ लोगों की अपार भीड़ देखने क़ो मिला .विनोद यादव ने कहा जनता मालिक हैं ,उनके आदेश और जनआकांक्षा क़ो लेकर नामांकन कराया है .
बता दें कि राजद क़े शीर्ष नेताओं ने श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है, जिनका विरोध स्थानीय स्तर पर जारी है. रजौली विधायक प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक यादव और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने शनिवार क़ो बैठक कर उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया था।विभा देवी और पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के भाई विनोद यादव हैं , जो निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
Post a Comment