बीरमपुर गांव के पास व्यवसायी अशोक साव की हत्या मामले की जांच को लेकर हरनौत पहुंचे एसडीएम एवं सदर डीएसपी

👉

बीरमपुर गांव के पास व्यवसायी अशोक साव की हत्या मामले की जांच को लेकर हरनौत पहुंचे एसडीएम एवं सदर डीएसपी


विप्र।संवाददाता

बिहारशरीफ (नालंदा) हरनौत थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के पास 21 मार्च को हरनौत बाजार के व्यवसायी अशोक साव की अज्ञात अपराधियों ने रुपया लौटकर गोली मारकर हत्या कर दिया था। हत्या के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे मृतक के परिजन एवं व्यवसाईयों में आक्रोस दिख रहा है। गिरफ्तारी नहीं होने से हरनौत बाजार के सभी व्यवसायी ने मिलकर हरनौत बाजार को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। वही धरना प्रदर्शन एवं बाजार बंदी की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभिषेक पैलेसिया और सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने रविवार को हरनौत पहुंचा जहां उन्होंने व्यवसाईयों के साथ मिलकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद धरना प्रदर्शन कर रहे व्यवसाययों से मिलकर अपराधियों कि जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। हरनौत बाजार में घंटे देर तक व्यवसाईयों को समझाने बुझाने के बाद वहां से भीड़ को हटाया गया। सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी बहुत जल्द की जाएगी। हरनौत व्यावसायी संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि हरनौत बाजार चार दिनों से लगातार बंद है। बाजार बंद रहने से करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन से आश्वासन मिला है। देखना है कि कब तक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करती है। उन्होंने बताया कि अपराधी गिरफ्तारी नहीं होगा तब तक लगातार हरनौत बाजार को बंद रखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post