मिरदाहाचक गांव में अखंड कीर्तन को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा, 161 महिला श्रद्धालु हुए शामिल AKHAND KIRTAN

👉

मिरदाहाचक गांव में अखंड कीर्तन को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा, 161 महिला श्रद्धालु हुए शामिल AKHAND KIRTAN



नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार

हरनौत - हरनौत प्रखंड क्षेत्र के पोआरी पंचायत के गांव में अखंड कीर्तन को लेकर महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया। कार्यकर्ता बलराम पासवान ने बताया कि गांव की सुख समृद्धि के लिए प्रत्येक साल अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाता है। वही इस साल भी समस्त ग्रामीण के सहयोग से देवी स्थान मंदिर परिसर में शनिवार से 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि अखंड कीर्तन के पूर्व 161 महिला श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाला गया। कलश शोभा यात्रा गोनावा-पोआरी हाई स्कूल परिसर में कलश में जल भरकर पैदल चलकर मिरदाहाचक गांव पहुंचा। जहां देवी स्थान मंदिर परिसर में कलश को स्थापित कर ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के बाद 24 घंटे का अखंड  कीर्तन की शुरुआत की गई। 24 घंटे तक मंदिर परिसर में हरे राम हरे कृष्णा की जाप की जाएगी। अगले 24 घंटे तक गांव में धुआं करना वर्जित रहेगा। कलश यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर नाचते झूमते हुए माथे पर कलश से लेकर पूरा गांव में भ्रमण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश कुमार उर्फ बड़े पासवान, परमानंद ठाकुर, अवधेश पासवान, प्रभाकर राम, शिवकुमार पासवान, शंभू सिंह, पचेंदर चौधरी, चंदन, रोहित,रेखा समेत समस्त ग्रामीण का भरपूर सहयोग है।

Post a Comment

Previous Post Next Post