'भाजपा से सटोगे तो कटोगे', विधानसभा चुनाव से पहले छिड़ा पोस्टर वॉर

👉

'भाजपा से सटोगे तो कटोगे', विधानसभा चुनाव से पहले छिड़ा पोस्टर वॉर

 


बिहार में अगले साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं लेकिन यहां अभी से ही माहौल बना शुरू हो गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अलग-अलग नारों और पोस्टर से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी इस बार के चुनावी माहौल में ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दे रही है तो अब इस नारे का जवाब आरजेडी ने भी एक नारे से दिया है. राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने पटना की सड़कों पर एक बैनर लगाया है और बैनर के जरिए कहा है कि ‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे’. अब इसपर बिहार की राजनीति गरमा चुकी है. हालांकि,  पटना की जनता ने इस पोस्टर को लेकर राजद को खूब सुनाया है. लोगों का कहना है कि जो जनता के लिए काम करेगा, जनता उसी के साथ सटेगी.

सुबह सवेरे पटना के वीरचंद पटेल मार्ग पर मछली भात का आनंद ले रहे लक्ष्मण ने बताया कि सभी लोग भाजपा के साथ पहले से ही सटे हुए हैं. अब पोस्टर लगा कर कहने से क्या होगा. बिहार में सब ठीक है. सुबह सवेरे मछली भात का आनंद उठा रहे हैं, इससे अच्छा और क्या चाहिए.

सबका काट रही है भाजपा

लिट्टी चोखा का स्वाद ले रहे सोनू यादव ने बताया कि यह नारा बिल्कुल सही है. जब से बीजेपी सत्ता में आई है, युवाओं को बेरोजगारी की मार झेलना पड़ रही है. जो बीजेपी के साथ जुड़ा है उसका नुकसान ही हुआ है. यह बिल्कुल सच है कि जो बीजेपी के साथ सटेगा वो कटेगा. कुल मिलाकर पटना के लोग इस नारे से इत्तेफाक नहीं रखते. उनका कहना है यह एक राजनीतिक स्टंट है. सत्ता के इस खेल में नारे और पोस्टर का खेल बिहार के लिए आम बात है.

बढ़िया कर रही है काम बीजेपी

मीठी ठंड के बीच चाय की चुस्की ले रहे रमेश बताते हैं कि भाजपा बिहार से लेकर देश के लिए काम कर रही है तो कोई भाजपा के साथ क्यों नहीं सटेगा. जो गरीबों के लिए, राज्य और देश के विकास के लिए दिन रात काम कर रहा है तो जनता उसके साथ ना सट के किसके साथ सटेगी. जनता को बुड़बक (उल्लू) समझना बंद कर दीजिए. जनता जानती है कि कब किसके साथ सटना है.

पहले घर से निकलने में लगता था डर 

पटना में सैलून चलाने वाले अनिल का कहना है कि पक्ष और विपक्ष जब तक आपस में भिड़ेंगे नहीं तब तक विकास कैसे होगा. आज कम से कम हम लोग शांति से कमा खा तो रहे हैं. एक समय ऐसा था जब शाम होते ही घर से निकलने में डर लगता था लेकिन आज आधी रात को भी कमा कर घर जाते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होती है. केंद्र में भाजपा ठीक है और बिहार में नीतीश ठीक है. अभी कहीं कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है.

आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post