कोसी-सीमांचल के लोगों की बल्ले बल्ले, पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की इतनी बढ़ी लंबाई, इन इलाकों से होकर गुजरेगी सड़क

👉

कोसी-सीमांचल के लोगों की बल्ले बल्ले, पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की इतनी बढ़ी लंबाई, इन इलाकों से होकर गुजरेगी सड़क

 


कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. छह लेन ग्रीनफील्ड पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का नया एलाइनमेंट तय कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र का पटना से सीधा और सुगम संपर्क बनेगा. पूर्व में इसकी लंबाई 250 किमी तय की गई थी लेकिन नए एलाइनमेंट में लंबाई को बढ़ाया गया है. इस बढ़ोतरी से कुछ नए इलाके भी इसकी रेंज में आएं हैं. यह एक्सप्रेसवे इन इलाकों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. इस परियोजना से न केवल आवागमन तेज और सुगम होगा बल्कि इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी तेजी आएगी.

एलाइनमेंट में बदलाव के चलते बढ़ी दूरी

पहले पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 250 किलोमीटर निर्धारित की गई थी, लेकिन एलाइनमेंट में बदलाव के बाद यह दूरी 32 किलोमीटर बढ़कर अब 282 किलोमीटर हो गई है।ल. नया एलाइनमेंट सहरसा के सोनवर्षा कचहरी के करीब से होकर गुजरेगा, जिससे आस-पास के क्षेत्रों को भी इस एक्सप्रेसवे का लाभ मिलेगा.

रूट में किया गया विस्तार

इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिघवारा से होगी और यह पूर्णिया के डगरुआ में समाप्त होगी. हालांकि, अब यह हाजीपुर शहर होकर नहीं गुजरेगी. इसका रास्ता बिदुपुर-कच्ची दरगाह, मरीन ड्राइव से होकर रहेगा. लेकिन, इसे हाजीपुर-छपरा रोड से जोड़ने का प्रस्ताव है. पूर्वी हिस्से में, यह पूर्णिया कसबा के पास माथुर डगरूआ में मिलकर समाप्त होगी. इस एक्सप्रेसवे से सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए पटना तक की यात्रा अब महज तीन से चार घंटों में पूरी हो सकेगी, जो कि एक बड़ी सुविधा है. सांसद दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर कुल 17 एचएल ब्रिज और 11 आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण किया जाएगा, जिससे यातायात और सुगम होगा. एक्सप्रेसवे के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने का भी ध्यान रखा गया है, ताकि आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके.

सहरसा और अन्य जिले होंगे लाभान्वित

सहरसा जिले में यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कठडुमर के पास प्रवेश करेगा और कई गांवों से होकर गुजरेगा. सहरसा जिले के राजनपुर बघवा गांव के दक्षिण होते हुए, यह सोनबरसा कचहरी से कहरा प्रखंड के हरिपुर-महखड़ के बीच से निकलेगा. हरिपुर के आगे यह लगमा-भपटिया, सोनबरसा खुजहरा और पतरघट के मंगवार-जम्हरा होते हुए आगे बढ़ेगा. पूर्णिया जिले में यह एक्सप्रेसवे बरहारा कोठी, दमैली, कजरा नदी, परोरा एवं वन भाग के पास से होते हुए पूर्णिया हवाई अड्डे के उत्तरी भाग में मिलेगा. अंत में यह गुलाबबाग-कसबा के पास से एनएच-27 के ऊपर से गुजरते हुए गुलाबबाग-किशनगंज मार्ग में माथुर-डगरुआ के नजदीक मिलकर समाप्त होगा.

आर्थिक और सामाजिक विकास में आएगी तेजी

कोसी और सीमांचल क्षेत्र में लंबे समय से बेहतर सड़क संपर्क की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. यह एक्सप्रेसवे इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. इस परियोजना से ना केवल आवागमन तेज और सुगम होगा बल्कि इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी तेजी आएगी. इस परियोजना के पूरी होने के बाद, पटना से सीमांचल के विभिन्न हिस्सों की यात्रा अब कहीं अधिक सुविधाजनक और कम समय में हो सकेगी. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि यह परियोजना जल्द पूरी होगी और उन्हें इस आधुनिक सड़क की सुविधा का लाभ मिलेगा.


आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post