कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्रों में अनियमितताओं की शिकायत पर चुनाव आयोग की ओर से दिए गए जवाब को ‘अस्पष्ट’ करार दिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनकी प्रतिक्रिया पर असंतोष व्यक्त किया है और इसे कांग्रेस की शिकायतों पर 'गैर-जवाबी' कहा है.
9 अक्टूबर, 2024 को कांग्रेस ने चुनाव आयोग को हरियाणा चुनाव में कथित अनियमितताओं पर शिकायत भेजी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि इन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में अनियमितताएं की जा रही हैं, जिससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराना संभव नहीं हो पा रहा है.
आयोग का जवाब
चुनाव आयोग ने 29 अक्टूबर को कांग्रेस की शिकायत पर जवाब दिया था. आयोग ने कहा था, "कांग्रेस पार्टी को चुनाव दर चुनाव निराधार आरोप लगाने से बचना चाहिए. मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने से सार्वजनिक अशांति, अराजकता पैदा हो सकती है."
लेकिन कांग्रेस का कहना है कि इस जवाब में उनकी ओर से उठाए गए अहम बिंदुओं पर सीधा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. आयोग ने कांग्रेस की शिकायतों को खारिज करते हुए कहा कि उसने कोई विशेष ‘छूट’ नियम लागू नहीं किए हैं. आयोग का दावा है कि वे केवल अपने विवेक से काम कर रहे हैं और किसी भी तरह के पूर्वाग्रह से बच रहे हैं.
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस का कहना है कि आयोग का जवाब एक 'सामान्य प्रक्रिया' का हवाला देता है, जबकि यह कुछ मुद्दों पर सफाई नहीं देता. कांग्रेस का मानना है कि आयोग का जवाब न केवल अस्पष्ट है, बल्कि यह उनकी शिकायतों को नजरअंदाज करने जैसा है.
कांग्रेस का आरोप है कि आयोग का यह रवैया निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए घातक हो सकता है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव आयोग के इस रवैये के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगी. कांग्रेस का कहना है कि वह आयोग पर अपनी शिकायतों को गंभीरता से लेने का दबाव बनाएगी ताकि हरियाणा में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके.
आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join): https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8
Post a Comment