'सिंघम अगेन' की रिलीज को 2 दिन भी नहीं हुए पूरे, अजय देवगन ने बना डाले 4 बड़े रिकॉर्ड

👉

'सिंघम अगेन' की रिलीज को 2 दिन भी नहीं हुए पूरे, अजय देवगन ने बना डाले 4 बड़े रिकॉर्ड

 


अजय देवगन की ' सिंघम अगेन' इस दीपावली 1 नवंबर को सिनेमाहॉल्स में आ चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 2 दिन हुए हैं. और फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.

आधा दर्जन से भी ज्यादा बड़े सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. ऐसे में जानते हैं इस फिल्म के सात अजय देवगन ने कौन से 4 नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं.

ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में अजय देवगन की सबसे बड़ी फिल्म

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'सिंघम अगेन' अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

इसके पहले इसी फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट सिंघम रिटर्न्स (32.10 करोड़) एक्टर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन वाली फिल्म थी.

कॉप यूनिवर्स का 100 प्रतिशत सक्सेस रेट वाला आंकड़ा रखा बरकरार

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में सिंघम अगेन के पहले कुल 4 फिल्में बन चुकी थीं- सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिंबा, सूर्यवंशी. चारों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट करार दिया गया था. इन चारों की कमाई को साथ जोड़ें तो वो करीब 1050 करोड़ रुपये पहुंचता है.

अब इस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म यानी सिंघम अगेन ने भी दो दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. साफ है कि इस फिल्म ने कॉप यूनिवर्स के सक्सेस रेट को 100 प्रतिशत बनाए रखा है.

एक ही यूनिवर्स की 5 लगातार हिट फिल्मों का हिस्सा बने अजय देवगन

सिंघम अगेन के हिट-फ्लॉप का पता लगने में अभी कई दिन बाकी हैं. लेकिन ओपनिंग वीक कलेक्शन से साफ हो चुका है कि फिल्म बड़ी कमाई करने वाली है. ऐसे में अजय देवगन बॉलीवुड के अकेले ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही यूनिवर्स की 5 सफल फिल्मों में काम किया है.

दिवाली में रिलीज हुई टॉप 5 ओपनर फिल्मों में शामिल हुई सिंघम अगेन

दिवाली में सबसे अच्छी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान अभी भी नंबर वन पर है. इस मामले में दूसरे नंबर पर हैप्पी न्यू ईयर (44.97 करोड.) और तीसरे में टाइगर 3 (44.50 करोड़ ) हैं.

चौथे नंबर पर प्रेम रतन धन पायो थी जिसने 40.35 करोड़ रुपये कमाए थे. अब 43.5 करोड़ की कमाई के साथ अजय देवगन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. बता दें कि इसके पहले उनकी गोलमान अगेन (30.14 करोड़) इस लिस्ट पर पांचवें नंबर पर थी.

आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post