नरहट से चोरी गई ऑटो बरामद, एक गिरफ्तार

👉

नरहट से चोरी गई ऑटो बरामद, एक गिरफ्तार



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

नरहट थाना की पुलिस ने ऑटो चोरी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी गई ऑटो भी सिरदला से बरामद कर ली गई। गिरफ्तार आरोपित मिथुन राजवंशी नरहट थाना क्षेत्र के बेरौटा गांव निवासी भोला राजवंशी का पुत्र है। थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि 23 सितंबर को बेरौटा गांव निवासी रमेश कुमार की ऑटो चोरी हो गई थी। इस बाबत वाहन मालिक ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कांड  अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें बेरौटा गांव के ही मिथुन राजवंशी व संदीप राजवंशी की संलिप्तता सामने आई। जिसके बाद मिथुन को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी गई ऑटो को सिरदला से बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल दूसरे आरोपित को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post