दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी, गाइडलाइन का करें पालन

👉

दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी, गाइडलाइन का करें पालन



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम पकरीबरावां 

दुर्गापूजा को लेकर शुक्रवार को पकरीबरावां एवं धमौल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। सदर एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता एवं पकरीबरावां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश चौधरी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सीओ, बीडीओ एवं थाना प्रभारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, शांति समिति एवं पूजा समिति के सदस्यगण शामिल हुए।

एसडीओ एवं एसडीपीओ ने बारी- बारी से पूजा समिति के लोगों से पूजा से जुड़े जानकारी ली। पूजा पंडाल निर्माण, कलश शोभायात्रा, संध्या आरती, मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिमा विसर्जन, जुलूस मार्ग आदि की जानकारी ली। लाइसेंस की शर्तों को बताया। कहा कि पूजा के दौरान सरकार व जिला प्रशासन की गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन हो। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध की बात कही। एसडीपीओ ने कहा कि मेला के दौरान समिति के सदस्य पूरी तरह एक्टिव रहेंगे। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। पूजा समिति के लोगों ने कुछ समस्याएं गिनाई, जिसके निराकरण का पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया। बैठक में सीओ राजेश कुमार, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू, इंद्रजीत सिन्हा, अजीत भारती, रामरूप यादव, उपेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज आर्य, संतोष वर्मा, अंकु सिंह, मनोज बरनवाल, रंजीत कुमार, संतोष कुमार बबलू, विश्वनाथ कुमार आदि थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post