शेखपुरा में हरुहर नदी में बढ़ा गंगा का जलस्तर,टाल क्षेत्र में फैला पानी,जिला प्रशासन अलर्ट

शेखपुरा में हरुहर नदी में बढ़ा गंगा का जलस्तर,टाल क्षेत्र में फैला पानी,जिला प्रशासन अलर्ट




( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला में हरोहर गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए एतियात्प के तौर पर उसकी सहायक नदियों हरोहर एवम अन्य नदियों में भी जलस्तर की वृद्धि को लेकरश्री सियाराम  सिंह, अपर समाहर्ता एवं राहुल सिन्हा अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सौरभ कुमार भारती जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं घाटकुसुंभा के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवंअंचल आधिकारी के साथ घाटकुसुंभा अंचल के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया गया! निरीक्षण के क्रम में पाया गया की हरोहर नदी की जलस्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है ,जिससे की संबंधित अंचल अंतर्गत पानापुर ,डीहकुसुंभा  पंचायत मुख्य रूप से प्रभावित होने की आशंका है! संबंधि पदाधिकारियों को जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखने को बोला गया है जांच में पाया गया की प्राथमिक विद्यालय धानुक टोला ,घाटकुसुंभा  प्राथमिक विद्यालय सुजावलपुर उच्च मध्य विद्यालय,पानापुर के प्रांगण में नदी का पानी अंदर आ गया है जिससे की विद्यालय में पठन पाठन प्रभावित हुआ है! साथ ही संभावित खतरे  को भी ध्यान में रखते हुए एतियाती कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है!कुछ घरों के आस पास भी पानी भर गया है! परंतु आवागमन में परेशानी लोगो को ज्यादा नही हो रही है! कार्यपालक अभियंता,जल संसाधन को नदी के तटबंधों पर विशेष चौकसी बरतने को कहा है। साथ ही जरूरत पढ़ने पर सामुदायिक किचन एवम अन्य राहत सामग्रियों के वितरण हेतु भी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को तैयार रहने को कहा गया है। पशुपालन पदाधिकारी को जानवरों के लिए भी कैंप की व्यवस्था करने को कहा गया है! स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर तैयार रखा गया है!ज्ञातव्य हो की पिछले बार वर्ष 2021 के सितंबर माह में यहां जलजामव आया था! संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक तैयारी करते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों के दल बल के साथ अगस्त माह 2024 में भी यहां निरीक्षण गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post