कार्बाइन नुमा पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार

👉

कार्बाइन नुमा पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा नवादा गया रोड में एक स्टूडियो के समीप पुलिस ने कार्बाइन नुमा एयर पिस्टल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम भदौनी के रब्बानी अख्तर का पुद्ध मो. शोएब अख्तर व इस्लाम नगर के जैनुल अहमद का पुत्र मो. महताब आलम शामिल है। मस्तानगंज टीओपी प्रभारी एएसआई कन्हैया जी सिंह व डायल 112 की बाइक सेवा के जवानों ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि मस्तानगंज टीओपी प्रभारी संध्या गश्ती के लिए निकले थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि रजौली बस स्टैंड के समीप दो युवक हथियार दिखाकर दहशत फैला रहे हैं। दोनों बस स्टैंड से सद्भावना चौक की तरफ बढ़ रहे हैं। जिसके बाद वे भी वहां पहुंच गए। इस बीच पुलिस पर नजर पड़ते ही दोनों भागने लगे। तब जवानों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। इस बाबत बुंदेलखंड थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध हथियार रखने, सरेआम बाजार में प्रदर्शित करने, सार्वजनिक स्थान पर भय का माहौल बनाने और आमजनों क जीवन जोखिम में डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post