विकसित बिहार के तहत योजनाओं को किया जा रहा है कार्यान्वित

👉

विकसित बिहार के तहत योजनाओं को किया जा रहा है कार्यान्वित



( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला के विकसित बिहार के 7 निश्चय -2 के अंतर्गत बिहार सरकार की अति महत्वकाक्षी निश्चय योजना युवा शक्ति बिहार की प्रगति (part -1 में इसका नाम "आर्थिक हल युवाओं को बल" के तहत बिहार के युवाओं को तकनीकी रूप से योग्य, कुशल तथा शैक्षिक रूप से समृद्ध बनाने हेतु  तीन योजनाओं का कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना  क्रियान्वयन किया जा रहा है! इसी क्रम में बुधवार 25-09-2025 को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में पदस्थापित सहायक प्रबंधक परियोजना एवं लेखा सह सहायक प्रबंधक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना रंजीत कुमार भगत के द्वारा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शेखपुरा में नए नामांकित विद्यार्थियों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए इसके फायदे गिनाई गए साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए उनके सभी सवालों का जवाब देते हुए सभी प्रकार की शंकाओं को दूर किया गया! इसके तहत बताया गया की बिहार के युवाओं को तकनीकी या सामान्य किसी भी प्रकार के पढ़ाई करने में यदि पैसे का अभाव बाधा बन रहीं है! तो वे बिहार सरकार से इस योजना के तहत आवेदन करने पर अधिकतम 4,00,000/- तक की राशि शिक्षा ऋण के रूप में प्राप्त कर सकते हैं और पढ़ाई समाप्ति के 1 वर्ष के बाद से अगले 7 वर्षो के दौरान अधिकतम 84 किस्तों में आसानी से लड़कों के लिए लागू 4% एवं लड़कियों-दिव्यांगो के लिए लागू 1% के साधारण ब्याज के साथ सरकार को वापस चूका सकते हैं! वर्तमान में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शेखपुरा के शैक्षाणिक वर्ष  2024-28 में अबतक कुल 196 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है जिसमे से लगभग 50 विद्यार्थी शेखपुरा जिला के हैं! जिन्हे की डीआरसीएस शेखपुरा में आकर  आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है! साथ ही अन्य जिला के विद्यार्थियों को उनके अपने गृह जिला के जिला निबंधन एवं  परामर्श कार्यालय में जाकर आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है! इस अवसर पर बी.के.मिश्रा रजिस्ट्रार डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक श्री रंजीत कुमार भगत एवं संस्थान के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post