डीबीजीबी का कर्जदारों के विरुद्ध ऋण वसूली अभियान शुरू

👉

डीबीजीबी का कर्जदारों के विरुद्ध ऋण वसूली अभियान शुरू



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रोह 

कर्जदारों के विरुद्ध दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा अनैला के अधिकारियों द्वारा पुलिस के सहयोग से गुरुवार को ऋण वसूली अभियान शुरू किया गया। अभियान के क्रम में बारा पांडेय, भट्टा एवं दिरमोबारा गांव में ऋण धारकों के घर प्रतिष्ठान पर पहुंच कर ऋण की राशि चुकता करने को कहा गया। वर्षों से लोन लेकर चुपचाप बैठे सभी कर्जदारों को अपना ऋण चुकता के लिए 30 दिनों तक का समय दिया गया है। शाखा प्रबंधक मिथलेश कुमार ने ऋण धारकों से अपने ऋण खाता में पैसा जमा कर, ऋण खाता को एनपीए से बाहर कर लेने का अनुरोध किया। अन्यथा बैंक कानूनी करवाई करने को बाध्य हो जाएगी और बैंक समझौता नहीं कर सकेगी। प्रबंधक ने बताया कि अनैला बैंक से संबद्ध करीब 260 केसीसी ऋण धारकों पर पीडीआर करने की तैयारी है। पीडीआर करने से पूर्व सभी कर्जदारों को अंतिम चेतावनी नोटिस किया जा चुका है। बैंक द्वारा विशेष अभियान के तहत घर घर पुलिस बल के साथ ऋण वसूली हेतु लगातार व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा रहा है। अभी भी मौका है कि बैंक द्वारा विशेष छूट का लाभ लेकर कर्जदार अपने ऋण खाता में समझौता करवाकर ऋण से मुक्त हो जाएं। बैंक के जिला सर्टिफिकेट अधिकारी प्रेम कुमार हिमांशु ने बताया कि जो कर्जदार बैंक से कर्ज लेकर समय से भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे ऋणियों के घर और प्रतिष्ठान पर जाकर उन्हें पुलिस बल के साथ आगाह किया जा रहा है। अगर जल्द ही बैंक का बकाया नहीं चूकते हैं तो उन पर पीडीआर/एफआईआर/सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर ऋण की राशि को वसूल किया जाएगा। इसके लिए कुर्की जब्ती एवं बॉडी वारंट की प्रक्रिया की जा रहा है। बैंक द्वारा लगभग 4015 जिद्दी एवं हठी ऋणियों के विरुद्ध पीडीआर की तैयारी है। अभियान में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के वसूली प्रबंधक रंजीत कुमार, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक बेबी कुमारी, संतोष कुमार, रौशन कुमार मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post