पोकसी में तालाब में डूबे युवक को निकालने पहुंची एसडीआरएफ की टीम
तीस फीट गहरे तालाब में डूबा युवक, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम पकरीबरावां :
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पोकसी गांव में मंगलवार को तालाब में नहाने गया एक युवक डूब गया। युवक की पहचान गांव के आनंद मिस्त्री के नाती नीरज कुमार के रूप में की गई है। वह ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई किया करता था। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ वहां पर जुट गई। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया। लेकिन युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी थी। बताया जाता है कि युवक सुबह करीब 8 बजे अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। इसी दरम्यान वह गहरे पानी में चला गया। साथ में नहा रहे दोस्तों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया, परंतु असफल रहे। तत्काल इसकी सूचना परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों को दी गई, जिसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास इकट्ठा हो गए। ग्रामीण तालाब में डूबे युवक को ढूंढने लगे, परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद इसकी सूचना समाजसेवी राजेश कुशवाहा ने स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को दी। जिलाधिकारी से एसडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की गई। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंचीं। दो घण्टों तक खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं लग सका है। मौके पर पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं सीओ राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हैं। समाचार प्रेषण तक युवक की तलाश जारी थी।
Post a Comment