चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार, सामान भी बरामद

👉

चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार, सामान भी बरामद




गोविन्दपुर:

थाली थाना क्षेत्र के दनियार गांव से एक डीजे दुकान में चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी गए सामान को भी बरामद कर लिया गया। पकड़े गए आरोपित की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी कृष्ण राजवंशी के 19 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर चोरी गई सामान डीजे बॉक्स, मिक्सर मशीन, 1000 वाट का मशीन, बड़ा बॉक्स, स्पीकर, एलटी मशीन, नेटवर्क मशीन एवं एक बाइक जब्त की गई है। 

पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 18 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाली थाना क्षेत्र के ग्राम दनियार में एक डीजे बॉक्स की दुकान में चोरी कर ली गई है। दो डीजे बॉक्स, 4 मशीन, साउंड चोंगा, स्पीकर एवं अन्य कुछ सामान दुकान के मुख्य दरवाजे को तोड़कर चोरी कर ली गई है। दुकान संचालक  एकतिया गांव निवासी कबीर उद्दीन के पुत्र साहिल उद्दीन के लिखित आवेदन के आधार पर दो नामजद एवं अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई। एसडीपीओ के नेतृत्व में थाली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, अपर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एएसआई गुडडू मिश्रा, चंदनी कुमारी व अन्य की टीम गठित की गई। जांच के क्रम में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post