डीएम के जनता दरबार में फरियादियों ने लगाई कार्रवाई की गुहार

👉

डीएम के जनता दरबार में फरियादियों ने लगाई कार्रवाई की गुहार


कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

43 लोगों ने शिकायत संबंधी सौंपा आवेदन

नवादा:


समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने जनता दरबार लगाया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 43 फरियादियों ने आवेदन सौंपा। जिसमें कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, नल-नल, भूमि विवाद, मार-पीट, राजस्व एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। 

नवादा नगर के इस्लाम नगर निवासी मो. शैकुल आलम खान ने जमाबंदी, अकबरपुर के सकरपुरा के दीपक कुमार ने अतिक्रमण, नवादा सदर के बुधौल बेलदरिया के पंकज कुमार ने जमाबंदी, नारदीगंज के कोशला के छोटे लाल विश्वकर्मा द्वारा आवेदन की जांच नहीं करने, मेसकौर के बिजू बिगहा के ग्रामीणों ने मनरेगा की जांच, नवादा के कुरमा के बृजनन्दन मिस्त्री ने वृद्ध दम्पत्ति के भरण-पोषण, भगवानपुर के प्रेमचन्द्र कुमार और रविन्द्र कुमार ने अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति, गोंदापुर के मणिहर्ष ने जमीन अतिक्रमण के संबंध में आवेदन सौंपा। जिलाधिकारी ने कुछ आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन किया तथा अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर एडीएम चन्द्रशेखर आजाद, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा शशांक राज, गोपनीय प्रभारी राजीव कुमार, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, विकास कुमार, अंकिता कुमारी आदि  उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post