जिला प्रशासन ने अनुसूचित जाति-जनजाति प्रावधान के तहत उपलब्ध कराई सहायता राशि
डीएम-एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर प्रशासनिक कार्रवाई से कराया अवगत
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर में घटित आगजनी को लेकर समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अभिनव धीमन ने प्रशासन की तरफ से की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगजनी में 34 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसमें 21 घर पूर्णत: क्षतिग्रस्त हैं, जबकि 13 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 34 प्रभावित परिवारों के बीच अनुसूचित जाति-जनजाति प्रावधान के तहत राहत राशि उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक परिवार को 1 लाख 9 हजार 250 रुपये दिए गए हैं। इस प्रकार 34 परिवारों के बीच कुल 37 लाख 14 हजार 500 रुपये प्रदान किए गए हैं। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक परिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति प्रावधान के तहत राहत राशि की प्रथम किश्त के रूप में 1 लाख रुपये, फल के लिए 150 रुपये, वस्त्र के लिए 2500 रुपये, बर्तन व घरेलू सामान के लिए 2500 रुपये, गृह क्षति राहत के तहत 4100 रुपये प्रदान किए गए हैं। डीएम ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की पालीवार प्रतिनियुक्ति की गई है। सघन गश्ती की जा रही है। साथ ही वरीय स्तर पर भी निगरानी की जा रही है। जमीन से संबंधित अभिलेखों का अध्ययन किया जा रहा है। जमीन विवाद व घटना के बारे में बड़ी बारीकी से जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि मुख्य आरोपित नंदू पासवान समेत 15 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 13 अभी फरार हैं। पकड़े गए लोगों से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। एसआईटी का गठन कर लिया गया है।
तीन डीएसपी व 60 अफसर, बीएमपी प्रतिनियुक्त
मुफस्सिल थाना के कृष्णा नगर स्थित घटनास्थल पर तीन डीएसपी व 60 पुलिस अफसरों तथा जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रतिनियुक्ति के लिए बीएमपी जमुई व बीएमपी डेहरी के जवानों को बुलाया गया है। एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि कृष्णा नगर में 24 घंटे पुलिस कैम्प कर रही है। नवादा सदर एसडीपीओ-01 एएसपी अनोज कुमार व एसडीपीओ-02 सुनील कुमार समेत तीन डीएसपी की कृष्णा नगर में आठ-आठ घंटे के रोस्टर में ड्यूटी लगायी गयी है। प्रेस वार्ता में डीडीसी प्रियंका रानी, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, सदर एसडीपीओ-01 अनोज कुमार, सदर एसडीपीओ-01 सुनील कुमार, एसडीओ अखिलेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज, डीपीआरओ अमरनाथ कुमार आदि मौजूद थे।
- सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। घटना से संबंधित किसी प्रकार की सूचना प्राप्त हो तो अविलंब जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से साझा कर सकते हैं।
आशुतोष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी नवादा।
----
- घटना को लेकर प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घटना को कोई दूसरा रंग नहीं दें। स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। आगजनी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
अभिनव धीमन, पुलिस अधीक्षक नवादा।
Post a Comment