आगजनी : मुख्य आरोपित समेत नवादा-नालंदा के 15 गिरफ्तार, असलहे भी बरामद

👉

आगजनी : मुख्य आरोपित समेत नवादा-नालंदा के 15 गिरफ्तार, असलहे भी बरामद



तीन देसी कट्टा, तीन मिस्ड फायर, दो खोखा, एक पिलेट व छह मोटरसाइकिल जब्त 

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर में झोपड़ियों को जलाने से है जुड़ा 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर में नदी किनारे बसे लोगों की झोपड़ियों को जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना के चंद घंटों के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत नवादा व नालंदा जिले के 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीन देसी कट्टा, तीन मिस्ड फायर, दो खोखा, एक पिलेट व छह मोटरसाइकिल जब्त किए गए। पकड़े गए लोगों में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्राण बिगहा गांव का निवासी मुख्य आरोपित नंदू पासवान, महेश कुमार, अखिलेश कुमार, रामनगीना पासवान, अविनाश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, विक्रम कुमार, दीपक कुमार, मुकेश पासवान, विकास पासवान, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ठेरा गांव का विकास पासवान, काशीचक थाना क्षेत्र के उपरावां का पवन कुमार और नालंदा जिले के रघुनाथपुर का दशरथ चौहान, रामशरण चौहान, बद्री चौहान व सिपाही चौहान शामिल हैं। एसपी अभिनव धीमन ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लगभग 07:15 बजे अपराह्न में सूचना प्राप्त हुई कि नवादा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानान्तर्गत देदौर गांव के कृष्णा नगर नदी पर स्थित झोपड़ियों में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई है। जिसके बाद सदर एसडीओ, एसडीपीओ, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पुलिस टीम, सदर बीडीओ, सीओ आदि वहां पहुंचे। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अभिनव धीमन ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। अग्निशामन दस्ता द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया। घटना स्थल पर उपस्थित व्यास मुनी ने बताया कि झोपड़ी से संबंधित जमीन पर वर्तमान में टाईटल सूट संख्या 22/1995 व्यवहार न्यायालय नवादा में चल रहा है। व्यास मुनी ने यह भी बताया कि प्राण बिगहा के नन्दू पासवान, पन्नु पासवान, शिवू पासवान, श्रवण पासवान, लोहानी बिगहा के यमुना चौहान, सोमर चौहान, नूनू प्रसाद, आशीष यादव एवं नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के दशरथ चौहान, ब्रदी चौहान, रामशरण चौहान, मिथलेश चौहान व यदुनंदन चौहान ने आगजनी एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है।


28 नामजद व अन्य अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकी

एसपी ने बताया कि आगजनी व फायरिंग के मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें 28 लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसके बाद मुख्य आरोपित नंदू पासवान समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 


21 झोपड़ियां पूर्ण तो 13 आंशिक रूप से जले

एसपी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अद्यतन सर्वेक्षण के मुताबिक आगजनी में 21 झोपड़ियां पूर्ण रूप से जली हैं। जबकि 13 झोपड़ियां आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना में किसी व्यक्ति या मवेशियों के मरने की सूचना नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। एसपी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। अगर घटना से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या सूचना मिलती है तो पुलिस से साझा कर सकते हैं। 


बुधवार की शाम झोपड़ियों में लगा दी थी आग, फायरिंग 

गौरतलब है कि बुधवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर में नदी किनारे जमीन पर बसे लोगों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। शुरूआती दौर में 80 घरों को जला दिए जाने की बात कही जा रही थी। हालांकि प्रशासन के सर्वेक्षण में 21 घरों के जलने की बात सामने आई है, जबकि 13 आंशिक क्षतिग्रस्त बताए गए हैं। जमीन विवाद में पूरे वारदात को अंजाम दिया गया था। ग्रामीणों ने गोलीबारी करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया था। यह खबर मिलते ही प्रशासनिक व राजनैतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। घटना के बाद गांव में पुलिस बल कैंप कर रही है। मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया।


- कृपया शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन ऐसे घटना को अंजाम देने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु दृढ़ संकल्पित है। कृपया अफवाहों से बचें एवं घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो अविलंब आप पुलिस से सूचना साझा कर सकते हैं।

आशुतोष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी नवादा। 


- वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। एसपी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। मामले में मुख्य आरोपित समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अभिनव धीमन, एसपी नवादा।

Post a Comment

Previous Post Next Post