-अपहर्ताओं से एक स्कॉर्पियो, पांच मोबाइल फोन बरामद बाद किया जब्त।
प्रतिनिधि विश्वास के वारिसलीगंज: थाना क्षेत्र के अपसढ़ ग्रामीण उमाकांत सिंह का पुत्र दीपक कुमार के अपहरण की प्राथमिकी गुरुवार को होने के बाद महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है। जबकि छापेमारी के क्रम में चार अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। वहीं तीन बदमाश भाग निकलने में सफल हो गया। गिरफ्तार लोगो के पास से एक उजली रंग की स्कार्पियो तथा पांच मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किया गया। स्थानीय थाना में शुक्रवार की शाम प्रेसवार्ता आयोजित कर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर अज्ञात लोगों द्वारा अपसढ़ ग्रामीण उमाकांत सिंह के पुत्र को बंधक बनाकर बकाया रुपया पहुंचाने के लिए पीड़ित परिवार को टेलीफोन पर दबाब बना रहा था। फलस्वरूप अपहृत युवक की मां शोभा देवी के आवेदन पर गुरुवार को वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया। जिसमें पीड़ित मां ने कही की दो दिन पहले लखीसराय के कुछ युवकों ने मेरे पुत्र दीपक कुमार को घर से बुलाकर अपहरण कर लिया है। युवक के वापस नहीं लौटने पर मां ने बेटे के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित जांच कर अपहृत युवक के मोबाइल का लोकेशन ट्रैक किया। ततपश्चात गुरुवार की शाम पकरीबरावां एसडीपीओ ने टीम गठित कर वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार तथा एसआईटी टीम लखीसराय पहुंची। जहां लखीसराय पुलिस के सहयोग से लखीसराय पुरानी बाजार ब्लॉक के पास से एक स्कार्पियो को काफी प्रयास के बाद पकड़ लिया गया। जांच के दौरान स्कार्पियो में अपहृत दिवाकर कुमार उर्फ दीपक को बरामद करते हुए, चार अपहर्ता जिसमें लखीसराय जिले के कबैया थाना के हनुमान नगर निवासी 24 वर्षीय सौरभ कुमार पिता उमेश दास, 19 वर्षीय दीपक कुमार पिता सतीश शर्मा तथा 22 वर्षीय अमित कुमार पिता उमेश पासवान सभी साकिन हनुमान नगर लखीसराय सहित लखीसराय जिले के ही हलसी थाना के कैंडी ग्रामीण मनोज पांडेय का 24 वर्षीय पुत्र अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन अन्य बदमाश भागने में सफल हो गया। इस क्रम में उक्त स्कार्पियो को जब्त करते हुए सभी बदमाशों के पास रहे 05 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किया गया। गिरफ्तार सभी बदमाशों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
Post a Comment