नालंदा प्रतिनिधि विश्वास का नाम
नालंदा के हरनौत विधानसभा से चुनकर आने वाले विधायक हरिनारायण सिंह कि अचानक सोमवार को तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल जिलाधिकारी के द्वारा सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई थी। इसी बैठक में शामिल होने के लिए हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह पहुंचे थे। अचानक हॉल में पहुंचते ही हरिनारायण सिंह लड़खड़ा कर गिर पड़े। इसके बाद मौके पर हड़कमप मच गई। आनन फानन में हरनौत विधायक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।
एमएलसी प्रतिनिधि अखलाक अहमद ने बताया कि सभी विभागों का आज समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी के द्वारा आयोजित की गई थी। इसी समीक्षात्मक बैठक में शामिल होने के लिए आए थे की अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद बैठक को रद्द कर दिया गया।
वहीँ जैसे ही हरनौत विधायक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अस्पताल परिसर में गहमा-गहमी बढ़ गई। जदयू कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर अपने विधायक के कुसलछेम लेने में जुट गए। जबकि नालंदा सिविल सर्जन, जिलाधिकारी समेत तमाम आलाधिकारी अस्पताल पहुँचकर मामलें की जांच में जुट गए हैं।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि चक्कर आने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। मीटिंग को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Post a Comment